Jammu & Kashmir

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के विरोध में निकाली रैली

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के विरोध में निकाली रैली

जम्मू, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को मूवमेंट कल्क कश्मीरी पंडित संगठन, दुर्गा नगर के निवासी, और पार्षद कपिल सिंह चिब के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में कई प्रमुख व्यक्तियों और संगठनों का सहयोग रहा जिनमें कपिल सिंह चिब (कॉरपोरेटर), एम.के. राजदान (प्रेसिडेंट, वेलफेयर कमेटी), बिहारी लाल रैना (प्रेसिडेंट, दुर्गा नगर कमेटी), संजय गंजू (प्रेसिडेंट, सेक्टर 2), एम.पी. शर्मा, बी.डी. शर्मा, अमित धर, साहिल, राकेश, विनोद रैना, सुनील शेर, और धीरज हंडू और अन्य मौजूद थे।

मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर विक्रम महाजन, करनैल चंद, यशपाल पंडित, अनुराधा योगी, सपना कोहली, सुषमा शर्मा, नेहा मल्होत्रा, सनी कपाही, पवन नारंग, बाबा खंडेश्वरी जी और अन्य सहयोगी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। कपिल सिंह चिब ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर विश्व मौन क्यों है? महिलाओं का शोषण, पुरुषों पर अत्याचार और उनकी हत्याएं अब और बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। भारत सरकार को इस पर ठोस नीति बनानी होगी और सख्त कदम उठाने होंगे। वहीं कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा जिस प्रकार कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में अत्याचार हुआ, वैसा ही अब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा है। हमें जागरूक होना होगा, आंदोलन के माध्यम से एकजुट होना होगा और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग करनी होगी।

मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर विक्रम महाजन ने कहा हमने पहले भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज यह आवाज पूरे विश्व में गूंज रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, धर्म परिवर्तन और महिलाओं के शोषण पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top