जम्मू, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि के नेतृत्व में आज शक्ति नगर, गुड़ा बख्शी नगर से इस्कॉन मंदिर तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य गौ माता को ‘राष्ट्रीय गौ माता’ का दर्जा दिलाना था। रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, संघ के कार्यकर्ताओं, इस्कॉन के सदस्यों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली का नेतृत्व अनुराधा योगी, कमल किशोर, नेहा मल्होत्रा, और सुषमा शर्मा ने किया। रैली का समापन इस्कॉन मंदिर में हुआ, जहां भक्तों ने भी भाग लिया और गौ माता की सुरक्षा के लिए समर्थन व्यक्त किया।
मूवमेंट कल्कि के सलाहकार प्रीतम शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ गौ माता की सुरक्षा सुनिश्चित करना नहीं है, बल्कि सनातन धर्म के मंदिरों और धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए एक सशक्त ‘सनातन बोर्ड’ का गठन भी है। भाजपा के पार्षद सुरेंद्र सिंह चौधरी ने भी गौ माता की सुरक्षा के लिए सशक्त कानून बनाने की बात की और गौ हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की। अनुराधा योगी ने कहा कि गौ हत्या जैसे पाप को अब और सहन नहीं किया जा सकता और जम्मू-कश्मीर में गायों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून की जरूरत है।
रैली में प्रमुख रूप से प्रीतम शर्मा, सपना हिंदू, नेहा मल्होत्रा, सपना कोहली, सुनीता कुंडल, राहुल प्रधान, एडवोकेट सोमेश्वर कोहली और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मूवमेंट कल्कि ने भविष्य में इस अभियान को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया है, जब तक गौ माता को ‘राष्ट्रीय गौ माता’ का दर्जा और उनकी सुरक्षा के लिए सख्त कानून नहीं बन जाता। साथ ही, सनातन धर्म और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘सनातन बोर्ड’ का गठन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा