Bihar

लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत निकली रैली

अररिया फोटो:शहर में निकाली गई रैली में शामिल कर्मी

अररिया, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

अररिया में सोमवार को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिला बाल संरक्षण इकाई व महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग की ओर से यह जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली को आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजूला कुमारी व्यास,जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी शंभू रजक,जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सुबोध कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी,डीपीएम महिला विकास निगम नोभा कुमारी,जिला मिशन समन्वयक शोएब रूमी,अनुज रंजन केंद्रीय विशेषज्ञ,सीडीपीओ राजा अहमद खान,आईसीडीएस पर्यवेक्षिका अभिलाषा कुमारी,परमजीत सारथी,निभा कुमारी,सदारत खान आदि ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली में आईसीडीएस और वन स्टॉप सेंटर के लोग शामिल हुए।

रैली समाहरणालय से निकलकर चांदनी चौक से होते हुए काली बाजार मुख्य बाजार होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई।रैली में शामिल लोग लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता को लेकर हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और बेटा बेटी समानता को लेकर नारे लगा रहे थे।

मौके पर आईसीडीएस मंजूला कुमारी व्यास ने बताया कि रैली मुख्य रूप से समाज में बेटा बेटी को लेकर वैचारिक मतभेद और सामाजिक विषमता को दूर करने के उद्देश्य से यह जागरूकता रैली निकाली गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top