-सीएमओ बोले, स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं नागरिक
गुरुग्राम, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में गुरुवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के अवसर पर लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति सतर्क करने के लिए जनचेतना रैली, सेमीनार, हेल्थ चेकअप आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि तीस वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को हर पांच साल के बाद एक बार अपनी कैंसर जांच अवश्य करवानी चाहिए। जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर तथा सरवाइकल कैंसर की जांच नि:शुल्क की जाती है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के अलावा बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मी भी फील्ड में समय-समय पर कैंसर जांच करते रहते हैं। इस जांच में जो भी कैंसर का संदिग्ध रोगी पाया जाता है, उसे उपचार के बाढसा एम्स या रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया जाता है।
सीएमओ ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में कैंसर रोगी नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन मरीजों की वार्षिक आय तीन लाख रूपए से कम है, उन्हें हरियाणा सरकार कैंसर के उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि आज के जागरूकता कार्यक्रमों में बताया गया कि मोटापा, तंबाकू व एल्कोहोल के सेवन तथा सुस्त जीवनशैली के कारण कैंसर का रोग होता है। कैंसर से बचाव के लिए लोगों को पौष्टिक आहार ग्रहण करना चाहिए तथा नियमित रूप से व्यायाम या योगाभ्यास करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) हरियाणा