जम्मू, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वीरवार को आंदोलन के 53वें दिन मूवमेंट कल्कि द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कांची हाउस, विवेकानंद चौक से शुरू होकर रघुनाथ बाजार और इंदिरा चौक तक गई। इस रैली का उद्देश्य गौ संरक्षण कानून बनाने, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, नई गौशालाओं के निर्माण और सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर जनजागरण करना था।
रैली रघुनाथ मंदिर के सामने रुकी जहां सलाहकार बोर्ड सदस्य प्रीतम शर्मा ने जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने गौ माता और समाज की दुर्दशा पर प्रशासन को जगाने की जरूरत पर जोर दिया। नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जिन नेताओं पर हमने भरोसा किया वे अब मूक दर्शक बन गए हैं। यह शर्म की बात है कि हमें अपने अधिकारों की मांग के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। शर्मा ने रघुनाथ बाजार की खस्ता हालत पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की कमी और व्यापारियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए सनातन बोर्ड का गठन आवश्यक है ताकि मंदिरों और सांस्कृतिक धरोहरों का उचित प्रबंधन किया जा सके।
लीगल एडवाइजरी बोर्ड सदस्य एडवोकेट सोमेश्वर कोहली ने लोगों से घरों से बाहर निकलकर हालात को देखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा मंदिरों और व्यापारियों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। कोर कमेटी सदस्य सनी कांत चिब ने उन नेताओं की आलोचना की जिन्होंने पिछली रैलियों के दौरान कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता विधानसभा में चुप रहे और मौजूदा विरोध प्रदर्शनों पर भी ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने गौ तस्करी या बीफ निर्यात जैसे अवैध कामों से लाभ उठाने की संभावना पर सवाल उठाए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा