जोधपुर 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर डिस्काम संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर विद्युत विभागों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। डिस्कॉम कर्मियों ने इस दौरान रैली निकाली और निजीकरण के खिलाफ आंदोलन और अधिक तेज करने का आह्वान किया।
जोधपुर डिस्काम संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक जगदीश दाधीच ने बताया कि सभी डिस्कॉम कर्मचारी व अधिकारी शास्त्री नगर सर्किल स्थित विद्युत रेस्ट हाउस पर एकत्रित हुए। यहां से सभी निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल न्यू पावर हाउस पहुंचे। यहां निजीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस रैली डिस्कॉम के अधीन आने वाले जोधपुर सहित अन्य जिलों में कार्यरत कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
इस दौरान डिस्कॉम में एचएएम मॉडल, फीडर सेग्रिगेशन व एमबीसी, सीएलआरसी का विरोध एवं जीएसएस संचालन के ठेके, कलस्टर ठेका, ज्वाइंट वेंचर का विरोध, ओपीएस पुरानी पेंशन योजना में जीपीएफ नंबर आवंटित करने व स्थाई कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की गई। डिस्कॉम कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इसके बावजूद मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बीस दिसम्बर को प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश