HEADLINES

राकेश वर्मा ने आईआईआईडीईएम के महानिदेशक का संभाला कार्यभार

नई दिल्ली, 1 मई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश वर्मा ने आज भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम), नई दिल्ली के महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे 1993 बैच के पंजाब कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वर्मा ने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की है।

कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे जल शक्ति मंत्रालय के अधीन जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन मंत्रालय में भी संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

वहीं आशीष गोयल ने आज भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में मीडिया के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। गोयल 1996 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) अधिकारी हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से एमबीए और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की है।

इससे पहले, वे संस्कृति मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय संग्रहालय के महानिदेशक और सालार जंग संग्रहालय के निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में कार्य कर चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top