HimachalPradesh

स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र से मिलने वाली धनराशि का हो रहा दुरुपयोग : राकेश शर्मा

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा।

धर्मशाला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने सुक्खू सरकार पर धर्मशाला स्मार्ट सिटी के तहत भेजी जा रही राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में आरोप लगाया कि धर्मशाला में घटिया स्तर से नालियों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं सड़कों पर बेहिसाब बनाये जा रहे गढ़ों को खुला रखा हुआ है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की शुरुआत की थी, जिसमें धर्मशाला को भी स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है, मगर मौजूदा समय में केंद्र से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मिलने वाली राशि को सही ढंग से खर्च नही किया जा रहा है, जिससे यहां पहुंच रहे पर्यटकों को भी ऐसा प्रतीत हो रहा है वे स्मार्ट सिटी में नही किसी गांव में आ गए हों।

भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि नालियों के निर्माण को लेकर धर्मशाला की सड़कों की खुदाई स्थानीय तथा बाहर से आने वाले लोगों के लिए आफत बन चुकी है। इससे हादसों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वे स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचती तथा इस कार्य में क्यों लापरवाही बरती जा रही है इस पर नजर रखती। मगर ऐसा लगता है कि सुक्खू सरकार नही चाहती धर्मशाला स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो। उन्होंने कहा कि दो सालों से सरकार द्वारा धर्मशाला की अनदेखी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top