Haryana

हिसार : कर्मचारियों को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास : राकेश शर्मा

गेट मीटिंग को संबोधित करते यूनियन पदाधिकारी।

11 व 12 मई के प्रदर्शन को लेकर पब्लिक हेल्थ ब्रांच ने की गेट मीटिंग

हिसार, 7 मई (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी

वर्कर्स यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच हिसार ने द्वितीय जलघर पर गेट मीटिंग की। गेट

मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की व संचालन ब्रांच सचिव राकेश शर्मा

ने किया। इसी दौरान संगठन द्वारा वार्षिक सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें कर्मचारियों

ने पूरे जोश के साथ सदस्यता ग्रहण की।

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान दीपक लोट व सचिव राकेश शर्मा

ने बुधवार काे कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने

कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों से सेवा सुरक्षा का झूठा वादा करके वोट लिए। अब कौशल

रोजगार निगम कर्मचारियों को लगातार नौकरी से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार

की दोहरी नीति के तहत विभाग का निजीकरण किया जा रहा है, इसी नीति के तहत हिसार का स्काडा

जलघर ठेकेदार द्वारा चलाया जा रहा है।

जल संकट के दौरान ठेकेदार व ठेकेदार द्वारा नियुक्त

कारिंदों व उक्त जलघर की देखरेख के लिए नियुक्त विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के

कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा कर आम जनता को पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित किया

गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्यवाही करने

के बजाय कर्मचारी वर्ग को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला प्रधान ओमप्रकाश माल ने कहा कि हटाए गए कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों

को नौकरी पर वापस लेने व सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान

पर 11 व 12 मई को विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों

की लंबित मांगों को लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर

20 मई को संगठन का प्रत्येक कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगा। गेट मीटिंग को ब्रांच वरिष्ठ उप प्रधान अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा,

ब्लॉक प्रेस सचिव सुरेंद्र चहल, विकास गोस्वामी व दीपक शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top