Uttar Pradesh

तनाव, चिंता, भय, नकारात्मकता से मुक्ति के लिए सहज समाधान है राजयोग : ब्रह्मा कुमार

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

-ब्रह्माकुमारीज का समाधान कार्यक्रम सम्पन्न

गाजियाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, प्रेरक वक्ता, वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्मा कुमार सूर्य ने कहा कि मानव जीवन में सुख, शांति, आनंद, गुणों की समाप्ति का कारण आध्यात्मिक ज्ञान की अनुपस्थिति है। आध्यात्मिक ज्ञान आत्मज्ञान व परमात्म ज्ञान के आधार पर आत्म सम्मान, आत्मविश्वास, आत्म अनुशासन एवं आत्म बल का विकास करता है।

वह साेमवार काे एक होटल में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित समाधान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन की सुषुप्त शक्तियों को जागृत कर हर परिस्थिति को सहजता से पार करने की शक्ति प्रदान करता है। युवाओं को अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति तथा सकारात्मकता प्राप्त करना आध्यात्मिकता से सहज हो जाता है। इस अवसर पर उन्होंने श्रोताओं के अनेक प्रश्नों का समाधान भी किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सांसद अतुल गर्ग ने अपने उद्बोधन में समाधान कार्यक्रम को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिए शांति, प्रेम, दया एवं सहानुभूति का संदेश देता है। धैर्यता और साहस जैसे गुणों को स्वयं में धारण करने की शक्ति देता है।

प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं तकनीकी मंत्री सुनील शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज की निःस्वार्थ सेवा का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज के चारित्रिक विकास के लिए बिना किसी भेदभाव की, की जा रही सेवाएं अद्वितीय हैं। समाधान कार्यक्रम से मनुष्य के व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन दिखाई देगा।

माउंट आबू से ही पधारीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका तथा प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी गीता ने गहन राजयोग अनुभूति करायी तथा आध्यात्मिकता की गुह्य रहस्यों के बारे में प्रकाश डाला। कंट्री इन, साहिबाबाद के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन ने आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह स्थान आध्यात्मिक प्रकम्पनों से सकारात्मक एवं आनंद से परिपूर्ण हुआ है। अर्वाचीन स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश स्तुति नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कुमारमंगलम बिड़ला स्कूल के बच्चों की गायन प्रस्तुति दी।

कवि नगर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी राजेश, ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुड़गांव से ब्रह्माकुमारी इशू, दिल्ली से मीडिया जोनल संयोजिका ब्रह्माकुमारी सुनीता, वसुंधरा राजयोग केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रंजना तथा अतिथियों में वसुंधरा के निगम पार्षद नरेश भाटी तथा सुश्री प्रतिमा शर्मा, रामप्रस्थ के निगम पार्षद राजकुमार, भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी, नंदग्राम के पार्षद विरेन्द्र त्यागी, संतोष पाराशर, चंद्रशेखर मुकुंद, विजय गुलाटी, रमन राजा खन्ना, सुश्री किरण श्रीवास्तव, सुनीता झा, डॉक्टर अलका, वंदना गुप्ता, शशि शर्मा, अर्चना गर्ग, सीमा बहल, वंदना प्रिंसी फाउंडेशन, डॉ साक्षी शर्मा तथा डॉ अश्विनी वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top