HEADLINES

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

राज्यसभा टीवी (सांकेतिक फोटो)

नई दिल्ली, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यसभा की कार्यवाही आज परिसीमन के मुद्दे पर कई बार बाधित हुई। डीएमके सदस्यों के स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहन कर सदन में आने को लेकर उपजे गतिरोध के कारण कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद जब 02 बजे फिर कार्यवाही शुरू हुई तो अंततः दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।

राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। सदन पटल पर सूचीबद्ध कागजात रखे जाने की प्रक्रिया पूरी करने के तुरंत बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सभापति ने कहा कि उन्होंने आज सदन में जो कुछ भी देखा, उसके बारे में राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने नेता सदन, नेता विपक्ष और विभिन्न दलों के फ्लोर लीडर्स को 11.30 बजे अपने चैंबर में बैठक के लिए बुलाया लेकिन गतिरोध जारी रहा।

दोपहर 12 बजे सदन फिर से बैठा। उस समय उपसभापति हरिवंश ने घोषणा की कि कार्यवाही फिर से 15 मिनट के लिए स्थगित की जाती है। अपराह्न 12.15 बजे वह फिर से आए और गतिरोध के बीच घोषणा की कि सदन अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित किया जाता है। हालांकि सदन स्थगन का कोई कारण नहीं बताया।

सभापति धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक में डीएमके सदस्यों द्वारा स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनने के मुद्दे को इसका कारण बताया। उन्होंने सभी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की, जहां कई नेता सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाये जाने के पक्ष में थे। इसलिए अपराह्न दो बजे सदन फिर से बैठा लेकिन गतिरोध बरकरार रहा। उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित किए जाने के बारे में सूचित किया।

उधर, आज सुबह संसद परिसर में डीएमके के सदस्यों ने परिसीमन के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सांसदों ने टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर स्लोगन लिखे गए थे। इसे गंभीर आपत्तिजनक माना जा रहा है। परिसर में इस तरह के प्रदर्शनों पर पहले से ही प्रतिबंध है।

———–

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top