HimachalPradesh

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, होली-उतराला सड़क का उठाया मुद्दा

इंदु गोस्वामी।

धर्मशाला, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने वीरवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट क उन्होंने इस दौरान चम्बा और कांगड़ा जिला को जोड़ने वाले सामरिक महत्व के होली-उतराला मार्ग का निर्माण कार्य केन्द्रीय एजेंसी से करवाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने इस पूरी सड़क परियोजना को केन्द्रीय मद से बजट प्रावधान करने का भी केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि होली-उतराला मार्ग के निर्माण से प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा और चंबा जिला की दूरी 125 किलोमीटर से कम होकर मात्र 60 किलोमीटर रह जाएगी। यह मार्ग न केवल दो जिलों की दूरी कम करेगा बल्कि धौलाधार पर्वतमाला के दोनों ओर यानी होली, भरमौर और कांगड़ा क्षेत्र में रहने वाले गद्दी समुदाय के हजारों लोगों को अवागमन में सुविधा प्रदान करेगा। इस मार्ग के निर्माण से जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विकास को गति मिलेगी और धौलाधार पर्वतमाला के मनोरम अछूते,अनछुए क्षेत्र भी पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे और दोनों जिलों की लगभग डेढ़ से दो लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। कांगड़ा और चंबा के बीच की दूरी कम होने से पर्यटकों का आवागमन भी तेज होगा और क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर रोजगार के अवसर सृजित होंगें। जिला कांगड़ा और चंबा की दूरी को कम करने वाला होली-उतराला महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है। पर्यटन और सुविधा की दृष्टि से भी होली-उतराला मार्ग का निर्माण अत्याधिक अहम है।

उधर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग ऑथोरिटी के अधिकारियों को इस सड़क मार्ग की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top