
हमीरपुर, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सभी लोगों विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए विशेष दुकान है। यह बात आज राज्यसभा के सांसद डाक्टर सिकंदर ने हमीरपुर में जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करते हुए कही। डाक्टर सिकंदर जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि
जन औषधि मेडिकल स्टोरके माध्यम से किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना ताकि स्वास्थ्य देखभाल में आम जनमानस की जेब से होने वाले खर्च को कम किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 मार्च को हर सालजन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
डाक्टर सिकंदर ने कहा कि स्वास्थ्य हर व्यक्ति का अधिकार है और जन औषधि दिवस हमें यही संदेश देता है। जीवन को स्वस्थ बनाएं, सस्ती और प्रभावी औषधियों के साथ! मोदी सरकार के प्रयासों ने जन औषधि केंद्रों से सस्ती और गुणवत्ता वाली दवाइयों को आमजन की पहुंच को आसान बनाया, जिससे हर भारतीय को स्वस्थ जीवन का अधिकार मिल रहा है।
राज्यसभा सांसद ने कहस कि प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर ने सांसद डाक्टर सिकंदर का स्वागत व अभिनंदन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के पूर्व जिला महामंत्री अजय रिंटू, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बीना शर्मा व पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
