HEADLINES

राज्यसभा सदस्य वी. शिवदासन को खालिस्तानी आतंकी पन्नू के संगठन की तरफ से मिली धमकी

GTD4IDKW0AAXNpc (1).jpg

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । केरल से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के राज्यसभा सदस्य को खालिस्तानी आतंकी पन्नू के संगठन की तरफ से धमकी मिली है। सीपीआईएम राज्यसभा सदस्य वी. शिवदासन ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ काे पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

सांसद शिवदासन ने 21 जुलाई काे लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें सिख फार जस्टिस की आेर से धमकी भरा काॅल आया है। उन्हें यह धमकी 21 जुलाई काे 11 बजकर 30 मिनट पर मिली, जब वे एयरपाेर्ट पर थे। उनकाे दी गई धमकी की काॅल अज्ञात फाेन नंबर से आयी थी।

सांसद वी. शिवदासन ने अपने पत्र में फोन कॉल की जानकारी देते हुए ब्योरा दिया है। उन्हाेंने उपराष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा, ‘रिकॉर्ड किए गए कॉल में सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है कि वह भारतीय संसद से लेकर लाल किले तक हमले करेंगे। सिख फॉर जस्टिस, जनरल काउंसिल के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से मिली धमकी में यह कहा गया कि भारतीय शासन में सिखों काे अस्तित्व का खतरा है। संसद सदस्यों, अगर आप खालिस्तान जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते हैं, तो घर पर रहें।‘

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज

Most Popular

To Top