RAJASTHAN

राजू भूतड़ा ने संभाला मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार

राजू भूतड़ा ने संभाला मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार

अजमेर, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेल की यातायात सेवा के 1996 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राजू भूतड़ा ने मंगलवार को मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल से यह पदभार ग्रहण किया।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार रेलवे बोर्ड द्वारा राजू भूतड़ा को भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी वडोदरा के वरिष्ठ प्रोफेसर (ट्रांसपोर्ट मेनेजमेंट) के पद से मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर के पद पर नियुक्त किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा को 25 वर्ष की रेल सेवा का लंबा अनुभव है। पूर्व में इनके द्वारा अजमेर मण्डल पर ही वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक तथा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक के पद पर भी कार्य किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे मे अजमेर के अतिरिक्त राजू भूतड़ा ने जोधपुर व बीकानेर मे वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक तथा जोधपुर मण्डल पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन), उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं । राजू भूतड़ा ने पश्चिम रेलवे के राजकोट मण्डल सहायक परिचालन प्रबंधक के पद से भारतीय रेल में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। इस पद पर लगभग 2 वर्ष की सेवा के पश्चात क्षेत्रीय अधिकारी मेहसाणा तत्पश्चात मण्डल संरक्षा अधिकारी भावनगर के पदों पर कार्य किया। इसके पश्चात जोधपुर मण्डल पर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्य किया ।

मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में संरक्षा, यात्री सुविधा, परिचालन में सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और नवाचार को शामिल किया है। राजू भूतड़ा ने इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन मे इंजीनियरिंग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top