CRIME

साली से अवैध संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी राजरानी की हत्या

हरदोई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिहानी पुलिस ने रैंगाई में वृद्ध राजरानी के हत्या के मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस राजरानी की हत्या की वजह साली से अवैध संबंधों में बाधक बनना बता रही है। पुलिस ने हत्या करने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए जाने वाली रस्सी व डंडे को भी बरामद कर लिया है।

14 अक्टूबर को मृतका राजरानी के पुत्र रामदास ने पुलिस को सूचना दी थी कि रात्रि में गन्ने के खेत में जंगली जानवर के हमले से मां की मौत हो गई है। सूचना पर तत्कालीन कोतवाल सुनील कुमार दुबे व हलका इंचार्ज रोहित पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा घटनाक्रम ही बदल दिया। रिपोर्ट में आया था कि सर पर डंडा व गले को रस्सी से कसकर वृद्धा राजरानी की हत्या की गई।

अरविंद पुत्र ठाकुर प्रसाद , रामराज पुत्र नोखेलाल निवासी रैगाई को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस को रामराज ने बताया कि अपनी साली की शादी मृतका राजरानी के पुत्र के साथ करायी थी। अभियुक्त रामराज के संबंध अपनी साली से थे। जिससे अभियुक्त बार-बार मिलता रहता था। मृतका राजरानी रामराज को अपने घर आने-जाने व अपनी बहू से मिलने पर ऐतराज करती थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर रामराज ने अपने साथी अरविंद के साथ मिलकर राजरानी की डंडा मारकर व रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी तथा गांव में यह खबर फैला दी कि किसी जंगली जानवर के हमले में राजरानी की माैत हो गई।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top