जम्मू, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चल रहा मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन अपने 70वें दिन ऐतिहासिक सफलता के साथ जारी है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला शेखावत ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए इसे निर्णायक लड़ाई तक पहुंचाने का वचन दिया है। शेखावत ने कहा हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। अगर सरकार ने हमारी मांगों को अनसुना किया तो देशभर से करणी सैनिक जम्मू में जुटकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने राजपूत करणी सेना की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं मिल जाता।
मूवमेंट कल्कि के बोर्ड सदस्य पवन शर्मा की अध्यक्षता में रेशम घर दुर्गा मंदिर से महेशपुर चौक तक एक विशाल रैली का आयोजन हुआ। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और एक स्वर में अपनी मांग को दोहराया। मूवमेंट कल्कि के एडवाइजरी बोर्ड सदस्य प्रीतम शर्मा ने कहा कि बारिश, भूख और अन्य कठिनाइयों के बावजूद हमारा आंदोलन अडिग है। करणी सेना के समर्थन से यह आंदोलन और मजबूत हुआ है। आने वाले दिनों में इसे राष्ट्रीय स्तर पर तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह महासचिव नरेश सिंह, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह और अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। मूवमेंट कल्कि के कई प्रमुख सदस्यों ने भी भाग लिया, जिनमें प्रीतम शर्मा, पवन शर्मा, सपना हिंदू, और बाबा खंडेश्वरी जी जैसे नाम शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा