Uttrakhand

राजपुर रोड डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू, हुड़दंगियों के क्रॉसओवर पर लगेगी रोक 

लंबे इंतजार के बाद डिवाइडर निर्माण का कार्य शुरू।

देहरादून, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दुर्घटनाए कम करने और सड़क सुरक्षा कार्यों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। वर्षों से लंबित पड़े राजपुर रोड डिवाइडर का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। यह कदम विशेष रूप से उन हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है, जो देर रात अपने वाहनों से अव्यवस्थित क्रॉसओवर कर हादसे की आशंकाओं को बढ़ते हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार सड़कों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सड़कों के सुधार, स्पीड ब्रेकर निर्माण और जेब्रा क्रॉसिंग जैसे कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी नियमित फील्ड विजिट कर इन कार्यों की निगरानी कर रही हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि सड़कों के सुधार और सुरक्षा कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। इन कदमों से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। सड़क सुरक्षा अभियान की सफलता के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई है। प्रशासन का उद्देश्य है कि देहरादून को सड़क सुरक्षा के मामले में एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जाए। सड़क सुरक्षा के अहम कार्यओएनजीसी चौक पर सुधार कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।न्यू कैंट रोड पर सड़क सुरक्षा के लिहाज से यहां पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं।दिलाराम चौक पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग का पेंटिंग कार्य प्रगति पर है।लंबे इंतजार के बाद राजपुर रोड डिवाइडर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top