Haryana

समाधान शिविरों में नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध करें समाधान : राजपाल चहल

फोटो कैप्शन 22आरटीके5 : नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारी -------------

खंड स्तर पर शुरू हुए समाधान शिविरों को लेकर डीडीपीओ ने पंचायत अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

रोहतक, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में मंगलवार से समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में नागरिकों को विशेष तौर पर स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याएं सुनी गई। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने अपने कार्यालय में पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा एक बार फिर से समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है, जिसके चलते शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में खंड स्तर पर रोहतक, कलानौर, महम, लाखनमाजरा व सांपला स्थित बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में नागरिक विशेषतौर पर स्वामित्व से जुड़ी समस्याएं रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये शिविर सुबह 9 बजे शुरू होंगे और 11 बजे तक चलेंगे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिविरों में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान तत्परता व समयबद्ध ढंग से करें। इस दौरान विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top