
पौड़ी गढ़वाल, 5 मई (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की उपाध्यक्ष रजनी रावत ने समाज कल्याण विभाग कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा करते हुए पेंशन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।
सोमवार को विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति रजनी रावत ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने करने के निर्देश दिये।उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कोई कमी न हो और जरूरतमंदों को समय पर लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। रजनी रावत ने दिव्यांग पेंशन योजना के लंबित 20 आवेदनों व विधवा पेंशन योजना के लंबित 88 आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डुबरिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति व अन्य जानकारी प्रस्तुत की। बताया कि जनपद में वृद्धाश्रम निर्माण हेतु श्रीनगर में भूमि प्रस्तावित की गई है। वृद्धाश्रम के निर्माण हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से आंगणन तैयार करवा कर प्रस्ताव निदेशालय को प्रेषित किया जायेगा। बताया कि वर्तमान में दिव्यांग की विशिष्ट पहचान हेतु डीडीआरसी द्वारा 7,240 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाये गये हैं। बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, बालक छात्रावास अधीक्षक जयदेव नौगाईं, बालिका छात्रावास अधीक्षक पंकज देवली आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
