HEADLINES

राजनाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर जताया शोक

पूर्व सीएम ओपी चाैटाला काे श्रद्धांजलि भेंट करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
हरिद्वार में चाैटाला की अस्थियां प्रवाहित करते कर्णव अुर्जन

– पौत्रों ने दादा ओम प्रकाश चौटाला की अस्थियां हरिद्वार में प्रवाहित कीं

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला काे श्रद्धांजलि दी।यहां अपने शोक संदेश में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने ताउम्र हरियाणा की जनता और विशेष रूप से किसानों की सेवा की है। उनको प्रदेश की जनता कभी नहीं भूल सकती। वे बड़े बाप के बेटे थे, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

श्री सिंह ने कहा कि उनके बारे में मैं कह सकता हूं कि वह सर छोटू राम, चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवीलाल, जिस पर ये सभी चले उसी कदम पर ओमप्रकाश चौटाला चले। उनकी बेबाकी और निर्भीकता से मैं बेहद प्रभावित रहा। ओम प्रकाश चौटाला ने पूरी जिंदगी गैर कांग्रेसवाद का झंडा थामे रखा। इसी तरह हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत कई नेता आज तेजा खेड़ा पहुंचे और शोक व्यक्त किया।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अस्थियां सोमवार को हरिद्वार में प्रवाहित कर दी गईं। अभय चौटाला के बेटे एवं चौटाला के पाैत्र कर्ण और अर्जुन चौटाला ने अंतिम रस्म निभाई। दोनों ने बाल भी मुंडवाए। वह फार्म हाउस से आज सुबह दादा की अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।

उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश चौटाला (89) का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म में किया गया था। उनके निधन के बाद शोक व्यक्त करने के लिए राजनीतिक व अन्य लोग लगातार पहुंच रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top