Uttar Pradesh

शिक्षक संघ के राजीव तिवारी अध्यक्ष तो सुनील पाठक बने महामंत्री

महोबा

महोबा, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें राजीव कुमार तिवारी को जिलाध्यक्ष और सुनील पाठक को महामंत्री चुना गया है । प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने पदाधिकारी का हौसला बढ़ाते हुए शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर समय से निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

रविवार को जनपद मुख्यालय स्थित सेवायोजन सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जहां अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार तिवारी एवं महामंत्री पद पर सुनील पाठक और कोषाध्यक्ष के पद पर बालकृष्ण ने आवेदन किया। जिनकाे निर्विरोध चुना गया है । बांदा जनपद के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा और चित्रकूट के विजय पांडेय के पर्यवेक्षण में कार्यकारिणी का गठन किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं को सुना। जिस पर शिक्षकों द्वारा प्रमोशन न होने की समस्या बताई गई। बताया कि कई वर्षों से प्रधानाचार्य प्रभारी का काम करने के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है। सरकार द्वारा शिक्षा के सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं में तकनीकी का ज्ञान भी दिया जा रहा है। इस मौके पर बृज किशोर, विमल त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, संध्या त्रिपाठी, चंद्रकांत गुप्ता, पंकज बिंदुआ, धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रदीप तिवारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top