Jammu & Kashmir

राजीव गांधी पार्क बन रहा नशेड़ियों का अड्डा

जम्मू, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । गंग्याल वार्ड 56 में नहर किनारे बनाए गए राजीव गांधी पार्क की हालत इन दिनों कुछ ठीक नहीं है बताते चले कि पार्क को रोशनी देने वाली लाइट पिछले 1 साल से खराब पड़ी है जिसके चलते शाम ढलते ही पार्क अंधेरे में डूब जाता है और सैर करने आए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ओर अंधेरे का फायदा आसामाजिक तत्व भी खूब उठा रहे है। वही बच्चों के लिए लगाएं गए झूले और युवाओं की कसरत के लिए बनाई गई ओपन जिम की हालत भी काफी खस्ता है। यहां तक की बच्चे टूटे हुए झूलो पर खेलने को मजबूर हैं तो वही कसरत करने आने वाले युवा भी परेशान हैं।

पार्क के हालत की जानकारी स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व वार्ड के पूर्व पार्षद ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा को दी लोगों का कहना था कि पार्क अब नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है आसामाजिक तत्व पार्क में अंधेरा होने का पूरा फायदा उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि शाम के बाद बड़ी तदाद में कुछ ऐसे आसामाजिक तत्व पार्क में आ जाते हैं जिनकी वजह से बहन बेटियों का पार्क में जाना दुश्वार हो गया है। उन्होंने ने सतीश शर्मा को बताया कि सैर करने के लिए पाथ ओर सुरक्षा के लिए लगाई गई रैलिंग जगह जगह से टूट चुकी है। जिस कारण कभी भी हादसा हो सकता है प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पार्क लोगों को सुविधा देने के लिए बनाया गया था लेकिन इसकी हालत काफी खस्ता हो गई है।

पार्क में लागये गये डस्टबीन टूट चुके ओर जो बचे है उनमें काफी देर से गंदगी पड़ी है जो बीमारियों को न्योता दे रही है प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सतीश शर्मा से मांग की कि वह विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस पार्क को ठीक करवाने का प्रयास करें और खासकर पार्क में सबसे पहले पार्क की लाइट को टीक किया जाए ताकि पार्क में सैर करने आने वाले लोगो को सुविधा मिल सके और उन लोगो की भी पहचान हो सके जो पार्क का माहौल खराब कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top