Uttar Pradesh

यूपी की रोड कनेक्टिविटी और कानून व्यवस्था से अभिभूत हुए राजीव बजाज

राजीव बजाज फाइल फोटो

–बजाज ऑटो के एमडी ने की योगी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा

लखनऊ, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनी बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने उत्तर प्रदेश में सड़क नेटवर्क और कानून-व्यवस्था में हुए सुधार की जमकर तारीफ की है। यही नहीं, उन्होंने राज्य में बड़ी संख्या में महिलाओं के टू व्हीलर चलाने को भी सामाजिक बदलाव का संकेत करार दिया है।

एक पॉडकास्ट में बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा, पिछले 12 महीनों में यूपी में टू व्हीलर इंडस्ट्री की ग्रोथ ने हमें चौंकाया है। हमने यहां शानदार सड़कों और बेहतर कानून व्यवस्था के बारे में काफी कुछ सुना है, उत्तर प्रदेश ने अपनी ग्रोथ स्टोरी से हम सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में महिलाएं टू व्हीलर चला रही हैं, जो सामाजिक बदलाव का भी संकेत है।

–यूपी में ईवी पर दिया गया विशेष ध्यानउत्तर प्रदेश सरकार ने टू-व्हीलर इंडस्ट्री, विशेषकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (EV) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन उपायों का उद्देश्य उद्योग को प्रोत्साहित करना, निवेश आकर्षित करना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक व्यापक EV नीति 2022 लागू की है, जिसमें टू-व्हीलर क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की खरीद पर 5 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है, जबकि रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स में भी छूट दी जा रही है।

–योगी सरकार में सड़कों की ऐतिहासिक प्रगतिमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक प्रगति हुई है। बीते 8 वर्षों में प्रतिदिन औसतन 11 किलोमीटर नई सड़कें और 9 किलोमीटर चौड़ीकरण का कार्य हुआ है। अब तक 32,074 किमी ग्रामीण मार्ग और 25,000 किमी सड़कों का सुदृढ़ीकरण पूरा हो चुका है। गांवों को शहरों से जोड़ने की दिशा में विशेष फोकस से व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच आसान हुई है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top