जम्मू 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और साहित्यकार सर्वानंद कौल प्रेमी के पुत्र राजिंदर प्रेमी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की।
राजिंदर प्रेमी ने अपने पिता शहीद सर्वानंद कौल प्रेमी के कार्यों पर साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के स्मरणोत्सव और पीएचसी सोफाशाली और डिग्री कॉलेज का नाम अपने दिवंगत भाई वरिंदर कौल के नाम पर रखने का अनुरोध किया।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी
