Haryana

गुरुग्राम:फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रजिक प्रथम, सचिन द्वितीय व टोकचोम रहे तृतीय 

फोटो नंबर-02: फिजिक्स स्पोट्र्स चैंपियनशिप में विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि।

-गुरुग्राम में हुई नेशनल फिजिक्स स्पोट्र्स चैंपियनशिप 2024

गुरुग्राम, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के तत्वावधान में हुडा जिमखाना क्लब सेक्टर-29 में नेशनल फिजिक्स स्पोट्र्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। इसमें पूरे देश से 300 से अधिक मेल-फीमेल खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट अनूप सिंह ने पहली बार नेशनल चैंपियनशिप गुरुग्राम में आयोजित होने पर सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। पुरुष फिटनेस फिजिक में उत्तर प्रदेश के रजिक ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हरियाणा के सचिन सिंह रहे व तीसरे स्थान पर मणिपुर के टोकचोम रहे। महिला फिटनेस फिजिक में उत्तर प्रदेश की संजू रानी, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की चित्रंगदा पाण्डे एवं तीसरे स्थान पर गुजरात की बिनल राणा रही। एथलेटिक्स फिजिक में पहले स्थान पर वेस्ट बंगाल के बिस्वजीत बिस्वास रहे। दूसरे स्थान पर दिल्ली के नरेंद्र यादव एवं तीसरे स्थान पर वेस्ट बंगाल के बिजॉय गोराई रहे। महिला स्पोट्र्स फिजिक में पहले स्थान पर कर्नाटक की केतकी पाटिल, दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की गीतांजली मंगेश, तीसरे स्थान पर पंजाब की कामिनी रही। गुरुग्राम में पहली बार हुई नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में 25 लाख कैश प्राइज दिए गए।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने युवाओं को किसी भी तरह के नशे से दूर रखकर खेलो में भाग लेकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रेरित किया। गुरुग्राम के माननीय विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा गुरुग्राम जिलाध्यक्ष कमल यादव एवं जिला प्रभारी संदीप जोशी ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी भेंट की। बॉडी बिल्डिंग में भारत का नाम रोशन करने वाले वल्र्ड चैंपियन यतींद्र सिंह एवं वल्र्ड ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ऐशियन चैंपियन और युवाओं के रॉल मॉडल नितिन चंदीला ने खिलाडिय़ों को पूरी मेहनत से खेल में लगे रहने के लिए प्रेरित किया। चैंपियनशिप आयोजन के सूत्रधार एवं हरियाणा सी.एस.आर फंड के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी ने आयोजन में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। आयोजक कमेटी के सदस्य पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी प्रेमचंद डेगरा, सुरेंद्र यादव, आनंद कादयान, चेतन पठारे, हिरल सेठ, अमित कादयान, राकेश यादव, जयदीप भाम्भू, कुलदीप ठाकरान, विक्रांत यादव, कपिल यादव एवं राजन चौहान उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top