राजगढ़, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कुरावर थाना क्षेत्र में तलेन रोड़ स्थित ग्राम मानपुरा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 36 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को हल्की चोटें लगी। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और ट्रक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मानपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 42 जी 2010 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक मुकेश (36)पुत्र शोभाराम अहिरवार निवासी मौहम्मदपुर थाना कालापीपल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी 33 वर्षीय पत्नी सलकाबाई को हल्की चोटें लगी। बताया गया है कि बाइक सवार पति-पत्नी अपनी बहन के गांव लसुड़ल्याभामा जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक