राजगढ़,22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम रावतपुरा स्थित पानी की टंकी के समीप रविवार सुबह तेज रफ्तार बाइक, बकरी के बच्चे को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बाल्दिया निवासी रोड़सिंह (35)पुत्र मदनलाल तंवर खेत से गांव तरफ जा रहा था तभी ग्राम रावतपुरा स्थित पानी की टंकी के समीप बकरी के बच्चे को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक चालक को मुंह में गंभीर चोटें लगी, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक