राजगढ़,3 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम नैनवाड़ा में रहने वाला 20 वर्षीय युवक शमशान घाट के समीप फैले बिजली के तारों की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम नैनवाड़ा निवासी पवन (20) पुत्र कैलाश नायक शमशान घाट के समीप बिजली के फैले तारों की चपेट में आ गया, बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक