
राजगढ़,27 फरवरी (Udaipur Kiran) । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोई में गुरुवार दोपहर नहाने के दौरान 30 वर्षीय युवक कुएं में गिर गया और गहरेे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम चिकोटी जिला डिंडोरी निवासी पूनासिंह (30)पुत्र शंभूसिंह गौड़ मोई गांव के रमेश तंवर के कुएं पर नहाने गया था तभी पैर फिसलने से कुएं में गिर गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि पूनासिंह मिस्त्री का काम करता था और काम के बास्ते मोई गांव में रह रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
