राजगढ़, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ब्यावरा रेल्वे स्टेशन पर गुरुवार सुबह चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक पटरियों पर गिर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
रेल्वे पुलिस के अनुसार बनारस-उदना एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पटरियों पर गिरने से कालाखेत राजगढ़ निवासी गोविंद (25)पुत्र दिनेश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक उज्जैन जा रहा था जो चलती बनारस-उदना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ रहा था तभी वह पटरियों पर गिर गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक