राजगढ़, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेल्वे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह रेल्वे स्टेशन ब्यावरा पर साबरमती एक्सप्रेस से एक युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के बरामद किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन ब्यावरा से साबरमती एक्सप्रेस में चैकिंग के दौरान सोहित (21)पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी सोनाखेड़ी जिला अशोकनगर को पकड़ा और उसके कब्जे से देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि वह गुजरात में काम करता है साथ ही दो साल पहले एक व्यक्ति से उसने देशी कट्टा खरीदा था तभी से उसके पास है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक