
राजगढ़, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ग्राम पीलूखेड़ी बसस्टेंड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही 40 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, हादसे में महिला को गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम पीलूखेड़ी बसस्टेंड के समीप तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 53 जीए 0760 ने पैदल जा रही क्षिप्राबाई (40)पत्नी संतोष राजपूत निवासी तुर्कीपुरा को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
