
राजगढ़, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । गौ माता की सुरक्षा संवर्धन के लिए विहिप ने गुरुवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा को मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का वाचन करते हुए मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा ने बताया कि गौवंश तस्कर आदतन अपराधी होेते है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए, पशु हाट बाजार मेला को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, मनरेगा द्वारा संचालित गौशालाओं को अनुभवी संस्थानों को दिया जाना चाहिए, जिले के बाहर भूसा के निर्यात पर प्रतिबंध लगया जाए, बीअर चापड़ के नाम से शराब एल्कोहल फैैक्ट्री से बचा बेस्ट गौवंश तथा दुधारु पशुओं को खिलाया जा रहा है, जिससे दूध तो बढ़ता है लेकिन आगामी समय में उनके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ेगा, इसकी जांच करवाई जाना आवश्यक है, गेहूं की निरवाही को जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे गौमाता के लिए भूसा बचाया जा सके, गौचर भूमि उधोगों के लिए आवंटित नही की जाए साथ ही गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए, पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक युक्त दोना-पत्तलों पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस मौके पर विभाग मंत्री अशोक गुप्ता, राजगढ़ जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र उपाध्याय, जिला मंत्री हर्ष तोमर, आशीष मेवाड़े, सहमंत्री मयंक जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पाठक, गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मीनारायण तंवर मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
