Madhya Pradesh

राजगढ़ः अज्ञात व्यक्ति ने किया धारदार हथियार से प्रहार,पति की मौत, पत्नी घायल

धारदार हथियार से प्रहार,पति की मौत पत्नी घायल

राजगढ़,12 मार्च (Udaipur Kiran) । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलीयारसोड़ा में बुधवार अलसुबह रोड पर स्थित एक घर का दरवाजा खुलवाकर अज्ञात बदमाश ने बुजुर्ग दम्पत्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें 70 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर चोटें आई है। सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पीपलीयारसोड़ में रोड पर स्थित घर का दरवाजा खुलवाकर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें रणजीतलाल(70)पुत्र नागाजी वर्मा की सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 65 वर्षीय पत्नी नारायणीबाई वर्मा को गंभीर चोटें लगी, जिसे उपचार के लिए पचोर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि मृतक की दो पत्नीयां है, जिनमें पहली पत्नी के एक बेटा और दूसरी पत्नी के चार बेटियां है, जो सभी विवाहित है। बुजुर्ग व्यक्ति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रोड पर बने घर में रहता था और रात में अज्ञात व्यक्ति ने बद्री नाम बोलकर दरवाजा खुलवाया, जो मृतक के भाई का नाम है। प्रथम दृृष्ट्या में पुलिस जमीन को लेकर व्यक्ति की हत्या करना मानकर चल रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top