राजगढ़, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । ब्यावरा-सिरांेज राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम जेपला के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ब्यावरा-सुठालिया मार्ग पर ग्राम जेपला के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार समीर पुत्र शाकिर और रामराज पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी लसूड़ल्या पिपल्या की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक