राजगढ़, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक सप्ताह में अलग-अलग जगह से हुए मोटरपंप चोरी के मामले में अपचारी बालक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी हुए मोटरपंप बरामद किए।
थानाप्रभारी गोविंद मीना ने मंगलवार को बताया कि 11 जनवरी को ग्राम मोया निवासी गिर्राज यादव और चमारी गांव के दिनेश यादव ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश खेत से पांच एचपी व तीन एचपी के मोटरपंप चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 6 जनवरी को सतीशचंद दुबे ने शिकायत दर्ज की, अज्ञात बदमाश न्यूएरा स्कूल के पीछे स्थित खेत से अज्ञात बदमाश दो मोटरपंप चोरी कर ले गए। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान अर्जुन(25)पुत्र भारतसिंह गुर्जर निवासी छायन थाना राजगढ़ एवं अन्य अपचारी बालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 26 हजार 500 रुपए कीमती मोटरपंप जब्त किए।
कार्रवाई के दौरान शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, देहात ब्यावरा थानाप्रभारी गोविंद मीना, एसआई देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई गोपालसिंह खींची, प्रआर.चेतनसिंह, उमरावसिंह, हेमंत भार्गव, आर.गुरुगोविंद, राजेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक