Madhya Pradesh

राजगढ़ः क्षेत्र में वसूली करने की बात पर किन्नरों के दो गुट भिड़े, निर्वस्त्र कर की मारपीट

के दो गुट भिड़े,निर्वस्त्र कर की गई मारपीट

राजगढ़, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । सुठालिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हाट बाजार में वसूली करने की बात को लेकर ब्यावरा व सिराेंज क्षेत्र के किन्नर आपस में भिड़ गए, जिसमें स्थानीय किन्नरों ने बाहरी किन्नरों के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया और लात-घूसाें से जमकर मारपीट की, यहीं नही उन्हें नग्न अवस्था में थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत किया और मामले में जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार सिराेंज क्षेत्र के किन्नर सुठालिया के हाट बाजार में वसूली करने आए थे, तभी ब्यावरा के किन्नर मौके पर पहुंच गए, जहां क्षेत्र में वसूली करने की बात को लेकर विवाद हो गया और स्थानीय किन्नरों ने बाहरी किन्नरों के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया साथ ही नग्न अवस्था में उन्हें सड़क पर घसीटा और लात-घूसों से मारपीट की। इस घटना को देखकर सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन किसी ने बीच- बचाव नही किया। गुस्साएं स्थानीय किन्नर बाहरी किन्नरों को नग्न अवस्था में ही थाना लेकर पहुंचे, जहां पुलिस अफसरों ने दोनों गुटों को समझाइश देकर मामले को शांत किया और जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top