राजगढ़, 2 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में सोमवार शाम ग्राम परसुलिया स्थित पेट्रोलपंप के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम परसुलिया के समीप भारत पेट्रोलपंप के आगे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नरेन्द्र (27)पुत्र अमरलाल वर्मा निवासी रविशंकर काॅलोनी ब्यावरा और तीस वर्षीय जितेन्द्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि नरेन्द्र वर्मा घर से चाय पीकर अपने पिता से थोड़ी देर में आ रहा हूं कहकर निकला था वहीं ग्राम दूधी से लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक