Madhya Pradesh

राजगढ़ःकार सवार परिवार के साथ मारपीट कर लूट करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद 

लूट करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार,माल बरामद

राजगढ़,31 जनवरी (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सात दिन पहले बाइपास पर कार सवार परिवार के साथ मारपीट कर सोने के गहने सहित एक लाख 40 हजार का माल लूट कर ले जाने वाले दो आरोपितों को अकोदिया ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक लाख 17 हजार का माल जब्त किया।

थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने शुक्रवार को बताया कि 24 जनवरी को ग्वालियर निवासी आदेश (22) पुत्र सूरजभानसिंह ने शिकायत दर्ज की, बीती रात ग्वालियर से इंदौर तरफ जा रहे थे तभी सारंगपुर बाइपास के समीप कार का टायर बदलने के दौरान तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे, जो मारपीट कर 12 हजार रुपए नकद, सोने की चैन, घड़ी, मंगलसूत्र का पेंडल, कान के टाॅप्स, कान की बालियां, एक-एक ग्राम के बिस्किट, कपड़े सहित अन्य सामान लूट कर ले गए, जिसकी कीमत एक लाख 40 हजार रुपए है।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने अकोदिया ब्रिज के नीचे से दबिश देकर बाइक सवार संतोष(22)पुत्र कैलाश कंजर निवासी किठोर, अजहर(38)पुत्र नजर मौहम्मद निवासी मंगलाज शाजापुर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे एक लाख 17 हजार रुपए कीमती माल बरामद किया। कार्रवाई के दौरान थाना आकांक्षा हाड़ा, एसआई मनोहर ठाकुर, गुंजा, अनिल राहोरिया, जितेन्द्र अजनारे, एएसआई आनंदीलाल, प्रआर.श्याम, सतीष, मिथुन, कुलदीप सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top