
राजगढ़, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । ब्यावरा शहर में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में बुधवार को रंगपंचमी त्योहार के अवसर पर रंग-गुलाल की बौछारों के साथ परंपरागत गेर निकली, जो मातामंड स्थित शीतला माता मंदिर से शुरु हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर एबी.रोड़ स्थित चिंताहरण मंदिर पहुंची। रंगपंचमी के अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में परंपरागत गेर निकाली गई, जो मातामंड मौहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर से शुरु होकर सुठालिया रोड़, सदर बाजार, सुभाष चैक, जगात चैक, इंदौर नाका, अहिंसा द्वार, पीपल चैराहा होते हुई चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंची, जहां महाआरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्वालु एक साथ सड़कों पर निकले, सभी ने रंग-गुलाल की बौछारों के साथ त्योहार का आनंद लिया। पारंपरिक गेर में गणमान्य नागरिक, राजनैतिक, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। गेर में नाच-गानों के साथ उल्लास मनाते हुए युवाओं पर फायरब्रिगेड के उपकरणों से गुलाल उड़ाया गया।
गेर जुलूस का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। मातामंड मौहल्ले में भव्य गेर के दौरान सामाजिक सद्वभाव भी देखने को मिला, जिसमें जुलूस का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा स्वागत किया गया साथ ही प्रेम के इस पर्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने उल्लास के साथ होली खेली। आयोजन को लेकर स्थानीय पुलिस सक्रिय रही, जिसमें चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन केमरों की मदद से निगरानी की गई। शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, देहात ब्यावरा थानाप्रभारी गोविंद मीना सहित अन्य अफसरों ने दिनभर मोर्चा संभाला रखा। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रिंस छावड़ा ने भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
