
राजगढ़,27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार अलसुबह अस्पताल रोड स्थित अहिंसाद्वार के समीप से तीन व्यक्तियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 25.34 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, जिसकी कीमत ढ़ाई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अस्पताल रोड स्थित अहिंसाद्वार के समीप से घेराबंदी कर वासुदेव पुत्र विष्णुप्रसाद शास्त्री निवासी रविशंकर काॅलोनी ब्यावरा, नारायण सिंह पुत्र रघुनाथ तंवर निवासी अकलेरा, रामलाल तंवर निवासी घाटोली राजस्थान को पकड़ा और उनके कब्जे से 25.34 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत दो लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
