राजगढ़,18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ जिला चिकित्सालय में अज्ञात बदमाश एनआईसीयू सहित अन्य वार्ड में सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन की काॅपर पाइप लाइन काट ले गए, जिससे वार्ड में भर्ती 12 नवजात शिशुओं की जिंदगी खतरे में आ गई। सांस लेने में परेशानी होने पर बच्चे बिलखे, तब वार्ड में लगा अलार्म बजा और चिकित्सकों ने जंबो सिलेंडरों से ऑक्सीजन सप्लाई कर बच्चों को राहत की सांस दी। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को मौका-मुआयना कर मामले में जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार -बुधवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर बाउंड्री की जाली को काटकर ऑक्सीजन सप्लाई के स्थान पर पहुंचे, जहां से 30- 40 फीट ऑक्सीजन सप्लाई के काॅपर पाइप को काट ले गए। पाइप के कट जाने पर एनआईसीयू वार्ड में भर्ती नवजातों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई,जिससे सांस लेने में परेशानी होने पर नवजात बिलखने लगे। तभी वार्ड में लगा अलार्म बजने लगा। वार्ड के स्टाफ ने तुरंत चिकित्सकों को सूचना दी और वार्ड के बाहर लगे इमरजेंसी सिलेंडर की मदद से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई, जिससे नवजातों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि दस दिन पहले भी अज्ञात बदमाशों के द्वारा चिकित्सालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। एनआईसीयू वार्ड में इस दौरान 12 नवजात शिशु भर्ती थे, जिनकी जिंदगी खतरे में आई गई थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक