Madhya Pradesh

राजगढ़ः 51 हजार रूद्राक्ष से बने विशाल शिवलिंग के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

शिवलिंग के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

राजगढ़, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । ब्यावरा नगर के श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर महाशिवरात्रि पर्व पर 51 हजार रूद्राक्ष से बने शिवलिंग का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा, बुधवार प्रातःकाल मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया। ट्रस्ट परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 21 फीट ऊंचे विशाल शिवलिंग का पूजन मुख्य यजमान राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने किया।

इस मौके पर विशाल जनसमुदाय मौजूद रहा। कार्यक्रम में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए सुबह से व्यापारी, ग्रामीण, किसान, जनप्रतिनिधि सहित सामाजिक संगठन के लोग पहुंचे। पूजा- अर्चना के बाद भोलेनाथ और द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर भगवान की महाआरती की गई। गुरुवार 27 जनवरी को अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।

मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रीअंजनीलाल मंदिर, श्रीराम मंदिर की आर्कषक सजावट व श्रृंगार किया गया। परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई। महाशिवरात्रि के पर्व पर अंजनीलाल मंदिर पर शाम को महाआरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन गायक शानू विश्वकर्मा शाजापुर तथा बबलू राव सारंगपुर के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top