
राजगढ़,16 मार्च (Udaipur Kiran) । सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेरियाखेड़ी में गेहूं की फसल निकालने के दौरान 18 वर्षीय युवक थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात ग्राम बेरियाखेड़ी निवासी सुमित(18)पुत्र पुरुषोत्तम केवट खलिहान में थ्रेसर मशीन से गेहूं की फसल निकाल रहा था तभी वह मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसका शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षप्त हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
