राजगढ़, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल परिसर से शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाश ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की बाइक चोरी कर ले गया, बदमाश की परिसर में प्रवेश करने व हरकतें सीसीटीव्हीं केमरे में कैद हुई है। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को मौका-मुआयना कर मामले में पड़ताल शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात अस्पताल चैकी पर तैनात सबइंसपेक्टर शिवलाल ने हर रोज की तरह नीयत स्थान पर बाइक रखी थी तभी अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गया। बदमाश की जिला अस्पताल में प्रवेश करने व उसकी इधर-उधर घूमने की हरकतें सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। पुलिस ने उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक