राजगढ़, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र स्थित शराब के ठेका पर सोमवार अल्सुबह तूफान वाहन में सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे, जिन्होंने शराब न देने पर सेल्समेन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया साथ ही गल्ला पेटी से नकदी व शराब की पेटी लूट कर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने सोमवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार शराब ठेका करनवास के सेल्समेन गौरव (28) पुत्र शेषनागसिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार अल्सुबह तूफान वाहन से चार अज्ञात बदमाश ठेका पर पहुंचे और शराब की मांग करने लगे, मना करने पर उन्होंने दुकान में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी वहीं बदमाश दुकान में रखी गल्ला पेटी से नकदी व शराब की पेटी लूटकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 109, 309(6), 331(4), 3(5)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
