
राजगढ़,12 मार्च (Udaipur Kiran) । खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम छावनी-चांदपुरा रोड़ पर खड़ी ओमनी कार में मंगलवार की रात 40 वर्षीय युवक का शव मिला, जिसके समीप से जहर की शीशी मिली है साथ ही युवक ने मौत के कुछ देर पहले वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिलख-बिलख कर जहर न पिलाने की गुहार लगा रहा है, हालांकि वीडियो में सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम छावनी-चांदपुरा रोड़ पर खड़ी ओमनी कार में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान 40 वर्षीय रामेश्वर प्रजापति निवासी कछोटिया के रुप में हुई। कार में मृतक के समीप से जहर की शीशी भी मिली है। युवक ने मौत के पहले एक वीडियो बनाया जिसमें वह तीन लोगों का नाम लेते हुए जहर न पिलाने की विनती कर रहा है, हालांकि वीडियों में सिर्फ एक युवक की आवाज सुनाई दे रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक के परिजनों ने पैसे न देने पर जहर पिलाने का आरोप लगाया है। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई है, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
