राजगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर नरसिंहगढ़-बोड़ा रोड़ पर सोमतिया पेट्रोलपंप के सामने तेज रफ्तार दूध से भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद गांव के लोग दूध भरने के लिए एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंकर के ढ़क्कन को बंद किया जिसके बाद स्थिति में सुधार हुआ, हादसे में चालक व क्लीनर पूरी तरह सुरक्षित है।
पुलिस के अनुसार नरसिंहगढ़-बोड़ा रोड़ स्थित सोमतिया पेट्रोलपंप के सामने गाय को बचाने के फेर में दूध से भरा कंटेनर क्रमांक एमपी 09 एचएच 8777 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, टेंकर का ढ़क्कन खुलने से दूध खेत में फैल गया, इस स्थिति को देखते हुए दूध भरने के लिए गांव के लोग एकत्रित हो गए और डिब्बों व केन में दूध भर-भरकर ले जाने लगे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और टेंकर के ढ़क्कन को बंद किया। बताया गया है टेंकर नरसिंहगढ़ से देवास की तरफ जा रहा था, जिसमें 15 हजार लीटर दूध भरा हुआ था। हादसे में टेंकर चालक व क्लीनर सुरक्षित देखे गए, जिन्हें किसी प्रकार की चोट नही लगी। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक