राजगढ़, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीरापुर-माचलपुर रोड़ स्थित लालाराम पेट्रोलपंप से चोरी करने के मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक लाख 57 हजार 845 रुपये नकदी व वारदात में उपयुक्त दो बाइकें जब्त की है।
थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह मावई ने रविवार को बताया कि 7 दिसम्बर की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश माचलपुर-जीरापुर रोड़ स्थित लालाराम पेट्रोलपंप से एक लाख 57 हजार 845 रुपए चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर वारदात के मुख्य आरोपित लखन पुत्र बालचंद सौंधिया को गुजरात के बड़ोदरा से गिरफ्तार किया जो वहां वेटर के रुप में कार्य कर रहा था वहीं पेट्रोलपंप कर्मचारी राजेन्द्र उर्फ राजू (31)पुत्र मानसिंह सौंधिया, कंवरलाल (25)पुत्र शिवसिंह सौंधिया, रामरतन (21) पुत्र मांगीलाल सौंधिया सर्वनिवासी कवलसीखेड़ा, विष्णू (23)पुत्र प्रेमसिंह सौंधिया और सुनील (22)पुत्र रामलाल सेन निवासी मेलूखेड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख 57 हजार 845 रुपए नकद व चोरी की वारदात में प्रयुक्त दो बाइकें जब्त की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक